मेरी ओर से
मेरे प्यारे दोस्तो यह ब्लांग मै अपनी और आप सबकी सुविधा के लिए बना रहा हॅू। यहॉ पर आप अपनी टेक्नोलॉजी से जुडी सभी समस्यो का निवारण करा सकते है वो भी एकदम मुफ्त और अपनी भाषा में। अपनी भाषा से मतलब है हिन्दी में। मै इसके दूसरे पेज पर वे सभी साफ्टवेयर उपलब्ध करा रहा हॅू जो आपके पीसी को शुरूआती रण करने में मदद करेगें। ओह मै बताना भूल गया कि दूसरे पेज पर सबसे पहले मै इण्डेक्स दे दूंगा। इंण्डेक्स उन सभी साफ्टवेयर की जो आपको सबसे पहले जरूरत पडते है। और और उसके बाद एक के बाद एक साॅफटवेयर मिलेगा जिसको आप नेट पर तलाश करते हो और वायरस डाउनलोड कर लेते हो। जी हॉ ये ब्लाग आपके लिए एक बेहतरीन दोस्त साबित होगा। आपको आपके पी०सी० को चलाने में। इसके अलावा यदि आपको कोई पार्टीकूलर साॅफ्टवेयर चाहिए तो आप हमें कमेंट करके मंगा सकते है। मेरा मतलब कोई भी साॅफ्टवेयर जो आपको नेट पर काफी ढूडने के बाद भी ना मिला हो वो भी उसकी खुलने वाली चॉबी औह मतलब सीरियल की के साथ। उम्मीद है आपको इस ब्लांग से काफी मदद मिलेगी।

No comments:
Post a Comment